Sports

IPL 2023 retention CSK release star all rounder Dwayne Bravo from team ms dhoni ravindra jadeja | IPL 2023 Retention में CSK से इस ऑलराउंडर की हुई छुट्टी, Dhoni भी नहीं बचा पाए करियर!



IPL 2023 retention: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने एक स्टार ऑलराउंडर को रिलीज नहीं किया है. इससे इस प्लेयर पर करियर का खतरा मंडराने लगा है. जबकि इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी का खास माना जाता है.  
Chennai Super Kings ने इस प्लेयर को रिलीज 
चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को रिलीज कर दिया है. जबकि ब्रावो ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और उनके पास अपार अनुभव है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के काम आ सकता है. 
पिछले सीजन किया खराब प्रदर्शन 
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को CSK ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में वैसी धार नहीं दिखी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने 10 मैचों के 6 इनिंग में 23 रन ही बनाए और 16 विकेट लिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स पिछले IPLमें नौवें स्थान पर रही थी.
CEO ने दिया ये बयान 
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘जहां तक खिलाड़ियों को बनाए रखने और उन्हें बाहर करने का सवाल है तो यह कड़ा फैसला था, क्योंकि चेन्नई अपने खिलाड़ियों के प्रति काफी लगाव रखता है और उन्होंने भी फ्रेंचाइजी के लिए योगदान दिया. खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करना हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला था.’
धोनी ही करेंगे कप्तानी 
काशी ने इसके साथ ही कहा कि जहां तक कप्तानी का सवाल है तो उनके करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि थलाइवा (धोनी) टीम की अगुवाई करेंगे तथा वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.’
जडेजा को रखा बरकरार 
चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बरकरार रखा है. वहीं, टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, आईपीएल 2023 ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो को खरीदने के लिए टीमें आपस में जंग करती हुई दिखाई दे सकती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की करिश्माई कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. 
चेन्नई सुपर किंग्स टीम 
रिलीज हुए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, रॉबिन उथप्पा. 
रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर , मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति. रॉबिन उथप्पा ने 14 सितंबर, 2022 को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top