Sports

Sunrisers Hyderabad release Kane Williamson ahead of IPL 2023 auction aaron finch kkr | IPL 2023: इन टीमों ने कप्तान को ही किया बाहर, एक जिता चुका है T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी



 IPL 2023 Retention: IPL 2023 ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है. इसी बीच KKR टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. इनमें एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. फिर भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस प्लेयर को अपनी टीम में नहीं रखा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान को ही बाहर कर दिया है. 
सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया चौंकाने वाला फैसला 
IPL 2023 ऑक्शन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 में विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. उन्होंने आईपीएल के 76 मैचों में 2101 रन बनाए हैं. 
इस प्लेयर को किया रिलीज 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी विश्व विजेता कप्तान आरोन फिंच को रिलीज कर दिया है. जब आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब दिलाया था. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. उन्होंने IPL के 92 मैचों में 2091 रन बनाए हैं. फिर भी KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया है. स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का साथ भी केकेआर ने छोड़ दिया है. 
KKR द्वारा रिलीज किए खिलाड़ी 
रिलीज किए गए खिलाड़ी: पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रासिख सलाम, शेल्डन जैक्सन. 
Sunrisers Hyderabad द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी 
केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
Top StoriesSep 20, 2025

असम पुलिस जुबीन की मौत की जांच करेगी, सीएम हिमंता बोले- गहराई में तैरते हुए जुबीन की मौत हो गई थी बिना लाइफ जैकेट के

गुवाहाटी: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग (52) की मौत की जांच करेगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा…

Scroll to Top