Sports

Sunrisers Hyderabad release Kane Williamson ahead of IPL 2023 auction aaron finch kkr | IPL 2023: इन टीमों ने कप्तान को ही किया बाहर, एक जिता चुका है T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी



 IPL 2023 Retention: IPL 2023 ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है. इसी बीच KKR टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. इनमें एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. फिर भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस प्लेयर को अपनी टीम में नहीं रखा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान को ही बाहर कर दिया है. 
सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया चौंकाने वाला फैसला 
IPL 2023 ऑक्शन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 में विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. उन्होंने आईपीएल के 76 मैचों में 2101 रन बनाए हैं. 
इस प्लेयर को किया रिलीज 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी विश्व विजेता कप्तान आरोन फिंच को रिलीज कर दिया है. जब आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब दिलाया था. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. उन्होंने IPL के 92 मैचों में 2091 रन बनाए हैं. फिर भी KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया है. स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का साथ भी केकेआर ने छोड़ दिया है. 
KKR द्वारा रिलीज किए खिलाड़ी 
रिलीज किए गए खिलाड़ी: पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रासिख सलाम, शेल्डन जैक्सन. 
Sunrisers Hyderabad द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी 
केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top