गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार साल पहले चंद्रवीर नाम का शख्स लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी. कोई जानकारी ने मिलने पर केस को बंद कर दिया गया था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले पर दुबारा से जांच शरू की तो रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी सामने आई. यह भी सामने आया कि गुमशुदा चंद्रवीर की हत्या तो चार साल पहले ही हो गई थी. यह हत्या किसी और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. हत्या के बाद शव को प्रेमी ने अपने घर में दफना दिया और बाद में उसके ऊपर बेडरूम बनवा दिया.
Source link
RJD claims Tejashwi to lead Oppn charge in Assembly
PATNA: The RJD claimed on Monday that its Raghopur MLA Tejashwi Prasad Yadav would serve as the LoP…

