Uttar Pradesh

Ghaziabad: 50 सालों में कितना बदला शादियों का ट्रेंड, सजावट का काम करने वाले से सुनिए…



विशाल झा

गाजियाबाद. शादी के सीजन के आगाज के साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फूलों के डेकोरेशन का बाजार भी महक उठा है. इस बार फूलों के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के फार्म हाउस में फूलों की भव्य सजावट हो रही है. हालांकि मध्यमवर्गीय लोग आर्टिफिशियल फूलों की सजावट से संतोष करते दिख रहे हैं.

इस वर्ष सजावट की बात करें तो फूलों से मुख्य द्वार, गैलरी और स्टेज की सजावट में कट फ्लावर डेकोरेशन का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इसमें विदेशी के साथ देसी फूलों को मिक्स कर के सजाया जाता है. विदेशी फूलों में ऑर्किड, एंथोनियम, जरबेरा ग्लाईडोअस तथा देसी फूलों में रजनीगंधा, गुलाब और गेंदा का प्रयोग अधिकतम किया जाता है.

सजावटी फूलों की डिमांड बढ़ीशादियों के सीजन में गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा की बिक्री खास तौर पर बढ़ जाती है. फूल मार्केट में काम कर रहे सबसे पुराने व्यापारी राम कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कई रोचक किस्से बताए. राम कुमार ने बताया कि पहले की शादियां, आज की शादियों के जैसे नहीं होती थीं. तब न इतना गाजा-बाजा था और न ही इतनी साज-सजावट की जाती थी. शादी बहुत सादगी से निबट जाती थी. मैंने अपने हाथों से सैकड़ों घरों में शादियों के मंडपों को सजाया है. मेरी अपनी शादी भी काफी सादगी से हुई थी. अपने बेटे के मंडप को भी मैंने अपने हाथों से सजाया था.

विवाह का कल्चर भी बदलाउन्होंने कहा कि आजकल विवाह का कल्चर काफी बदल गया है. पहले लोग ज्यादातर अरेंज मैरिज पर यकीन करते थे, लेकिन आजकल लव मैरिज भी काफी कॉमन है. हमारे पास इस सीजन में मंडप सजाने के साथ-साथ गाड़ियों के सजावट के लिए भी ऑर्डर आ रहे हैं. गाज़ियाबाद के इस फूल बाजार में पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की सजावट की जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Marriage, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 12:59 IST



Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top