Crime Against Women : दोहरे हत्याकांड का यह मामला डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव का है. यहां के एक घर में राधा (50) और उनकी भांजी शेजल (17) की अर्द्धनग्न लाश मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर एक मेज पर रखी नमकीन और चाय के तीन खाली कप और पानी भरे गिलास भी मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे महिला के पूर्व परिचित हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार मारी गई दोनों महिलाओं के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे. चर्चाओं के मुताबिक, यह दोहरी हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई होगी या फिर प्रॉपर्टी को लेकर.
Source link
Punjab bans sale of meat, tobacco, alcohol in ‘holy cities’
CHANDIGARH: The Punjab government said that the sale of meat, tobacco, alcohol, and other intoxicants is now prohibited…

