Uttar Pradesh

Meerut News Bulletin:- The faces of the students blossomed after receiving medals in the convocation – News18 Hindi



1:-पदक मिलने के बाद ही शुरू हुआ जिंदगी का नया सफरमेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से आठवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. दीक्षांत में एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट अर्शित सिंह व एमबीबीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट अफिफा जमशेद को गोल्ड मेडल मिला.वही बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2019 में पास आउट ईशा माहेश्वरी व बीडीएस ओवर ऑल टॉपर 2020 में पास आउट परिधि शर्मा को भी गोल्ड मेडल दिया गया.दूसरी ओर बेस्ट बॉय का खिताब बीएएलएलबी के छात्र रमेश धर द्विवेदी को व बेस्ट गर्ल का खिताब बीडीएस की छात्रा ईशा माहेश्वरी को मिला.सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व पूर्व आईएएस स्तुति नारायण कक्कड़ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक युवाओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शल्या राजधा, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
2-ग्रामीणों की सुनी समस्या तत्काल निस्तारणग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में ग्राम चौपाल आयोजित की गई. जिसमेंनोडल अधिकारी व राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी. जिसके बाद सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया. साथी कुछ लोगों की समस्याओं का निवारण तत्काल किया. ग्रामीणों ने भी चौपाल का भरपूर लाभ उठाते हुए अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी.
3-जागरूकता रैली निकाल दिलाई एकता की शपथराम सहाय इंटर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले प्रधानाचार्य डॉ सुखनंदन त्यागी ने सभी को अखंडता और एकता की शपथ दिलाई. उसके पश्चात जागरूकता रैली निकाली गई.इस अवसर पर शिक्षक सुग्रीव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.
4-धूमधाम से मनाई लोह पुरुष की जयंतीशहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम लौह पुरुष के चित्र पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने माल्यार्पण किया.उसके पश्चात उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया है कि हमें लौह पुरुष सरीखे महापुरुषों के जीवन से हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थिति रही.5-उर्दू विभाग में आयोजित विशेष कार्यक्रमउर्दू विभाग और आयुसा के संयुक्त तत्वावधान में कुर्रतुल ऐन हैदर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय की उर्दू विभाग अध्यक्षा प्रो.शबनम हमीद ने की,उन्होनें इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुर्रतुल ऐन हैदर के उपन्यासो एवं कहानियों में महिलाओं के दर्द को प्रस्तुत करने की सफलतापूर्वक कोशिश की गई है, इस अवसर पर उर्दू विभागाध्यक्ष सीसीएसयू डॉक्टर असलम जमशेदपुरी उपस्थित रहे.
6-इन स्थानों पर भी जमा हो सकेंगे बिजली के बिलपश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देश जारी किए. खण्ड के अन्तर्गत सभी सीएससी केन्द्रों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों, सखियों एवं राशन के दुकानों के माध्यम से एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत बिलों को जमा करायें. उन्होंने कहा कि जनसुविधा केन्द्र, स्वयं सहायता समूह, राशन की दुकानें उपभोक्ताओं द्वारा बकाया जमा कराने का प्रभावी प्लेटफार्म है.
रिपोर्टविशाल भटनागरमेरठपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top