Uttar Pradesh

Bareilly: आजादी के 75 साल बाद दो गांवों को मिलेगी पक्‍की सड़क, किसानों ने खुशी में उठाया ये कदम



रिपोर्ट – अंश कुमार माथुरबरेली. आजादी के 75 साल बाद बरेली के सीबीगंज के 2 गांवों को सड़क मिलने जा रही है. इसके लिए नगर निगम से लगभग 2 करोड़ का बजट भी पास कर दिया गया है. वहीं, जमीन अधिग्रहण संबंधी फाइल भी प्रशासन की समिति से अनुमोदित हो गई है. इसके बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम वित्त एवं राजस्व नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश भी दे दिए गए हैं.बता दें कि सीबीगंज के वार्ड 37 नदौसी के गांव परसाखेड़ा, गौटिया और गोकुलपुर उर्फ गरगिया गांव की करीब 10 हजार की आबादी आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से अछूती नजर आ रही थी. गांव तक जाने के लिए रास्ता नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा था. ग्रामीण हाईवे पर स्थित निजी स्कूल के सामने बरेली रामपुर रोड किनारे ईंट भट्टा मालिक की जमीन से होकर गांव आते जाते थे. जबकि बरसात में यहां से निकलने में भी काफी समस्या हो जाती थी.

हाल ही में नगर निगम में बैठक हुई थी जिसमें झुमका तिराहे से लेकर परसाखेड़ा गोटिया तक 625.9 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क पास हो गई है. इस सड़क के लिए दो करोड़ का बजट भी स्वीकृत हो गया है. इस बजट से आधी रकम जमीन खरीदने और आधी से सड़क बनवाई जाएगी. इस मामले पर नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता ने कहा कि ये मामला प्रकाश में आया है और इसके लिए बजट पास कर दिया गया है.भूमि का अधिग्रहण करके बहुत जल्द इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

25 लाख बीघा बिक रही जमीन
पार्षद पति सुखदीश कश्यप ने बताया कि हाईवे के पास की जमीन इस समय 25 लाख रुपए बीघा बिक रही है, लेकिन ग्रामीणों ने नगर निगम को अपनी जमीन रोड बनाने के लिए देकर नुकसान झेलते हुए 12 लाख रुपए बीघा के हिसाब से देने की सहमति दे दी है. साथ ही इस मामले में ग्रामीण देवेश कहते हैं कि अधिग्रहण से ग्रामीणों ने नुकसान तो झेला ही है, लेकिन नगर निगम से पक्का रास्ता पास होने से बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं.

अंडरपास बनाने की स्वीकृति
झुमका चौराहे से लेकर गौंटिया गांव तक जाने के लिए बीच में परसाखेड़ा स्टेशन की रेलवे लाइन आ रही है, जिस पर अंडरपास के लिए सभासद पति सुखदीश कश्यप पहले से ही प्रयासरत थे. अब उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता मुरादाबाद कुलवंत सिंह की ओर से भी अंडरपास बनाने की स्वीकृति दे दी गई है. अब रेलवे लाइन भी बाधा नहीं बनेगी और अंडरपास का निर्माण रेलवे जल्द शुरू करवाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 13:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

यूपी में SIR को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 2.89 करोड़ लोगों के कटेंगे नाम, फरवरी में जारी होगी फाइनल लिस्ट

Last Updated:December 26, 2025, 21:49 ISTउत्तर प्रदेश में एसआईआर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एसआईआर प्रक्रिया…

Scroll to Top