Sports

Ruturaj Gaikwad back to back hundred in Vijay Hazare Trophy 2022 team india | Team India: टीम इंडिया से बाहर किए गए इस धाकड़ खिलाड़ी ने फिर मचाया कहर, शतक जड़कर सेलेक्टर्स का खींचा ध्यान



Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में भारत के युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ई के राउंड 1 के एक मुकाबले में महाराष्ट्र ने रेलवे को हराकर इस सीजन में दमदार शुरुआत की है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेली है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा था, लेकिन खराब खेल के चलते इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया गया था. 
इस बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स का खींचा ध्यान
इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी. इस टारगेट को गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी टीम के आसान बना दिया. उन्होंने 123 गेंद पर 124 रनों की नाबाद पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे और इस टारगेट को 38.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.  
पिछले सीजन भी दिखाया था दम 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) में भी काफी सफल रहे थे. पिछले सीजन में उन्होंने  5 शतक लगाए थे और इस सीजन की शुरुआत भी शतक के साथ हुई है. आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में से जरिए एक बार फिर टीम में वापसी करना चाहेंगे. 
अफ्रीका सीरीज में रहे फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ये मैच ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का वनडे डेब्यू मैच था. उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 19 रन की पारी खेली थी. इस खराब खेल के बाद उन्हें बाकी के दो मैचों में मौका नहीं दिया गया. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top