मेरठ. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग अब सार्वजनिक जगहों पर ताबड़तोड़ टेस्टिंग कर रहा है. रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर विशेष कैंप लगाए गए हैं. यहां यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. जिस तरह से बीते दो दिन में कोरोना के मामले बढ़े हैं, उससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मेरठ में कोरोना के 8 एक्टिव केस हो गए हैं. कल तक कोरोना के 7 एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए थे. इन 8 में से कोरोना के 4 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 4 का इलाज घर पर चल रहा है. बीते 24 घंटे में 3122 नमूनों की जांच की गई है. इनमें एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर खास निगाह रखी जा रही है.
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 7 नए केस मिले थे. कल 4058 सैंपल की जांच में की गई थी. गौरतलब है कि दो दिन पहले यानी शुक्रवार को ही मेरठ कोरोना वायरस से मुक्त हुआ था. सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान का कहना है कि इन पेशेंट्स को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है. बीते चार महीनों की बात की जाए तो मेरठ में कभी कोरोना के शून्य केस रहे हैं, कभी एक तो कभी दो. लेकिन 4 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब 8 केस एक्टिव हैं.
इन्हें भी पढ़ें:हरदोई में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- जिन्ना के साथी थे सरदार पटेल, नेहरू और गांधीगोरखपुर में आलोचना करते हुए बहके बघेल, कहा – ये योगी आदित्यनाथ नहीं, बुल्डोजरनाथ हैं
मेरठ में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को मेरठ में डेंगू के 22 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. यहां डेंगू के कुल मरीजों का आकंड़ा बढ़कर 1316 हो गया है. डेंगू के 299 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि 1017 लोगों ने डेंगू को मात दे दी है. डेंगू के 71 मरीज जहां अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 228 घर पर.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Centre clarifies SC order ensuring over 90 percent protection for Aravalli hills; rejects mining misconceptions
The committee, chaired by the Environment Ministry Secretary and composed of representatives from Rajasthan, Haryana, Gujarat, and Delhi,…

