Uttar Pradesh

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, कल से एक्टिव होगी विंडो



नई दिल्ली. Allahabad University Admission:  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया कल यानी 13 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए कटऑफ पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए बीएससी मैथ का कटऑफ 647 है. बीएससी बायो का कटऑफ 695 और बीएससी गृह विज्ञान का कटऑफ 342 है.

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके वहां उपलब्ध लिंक CUET- UG/ PG/ Professional courses counselling 2022 पर क्लिक करना होगा. यह प्रक्रिया 13 नवंबर की सुबह नौ बजे से 14 नवंबर की सुबह 11:30 बजे तक जारी रहेगी.
15 नवंबर तक जमा कर सकेंगे फीसऐसे स्टूडेंट जो 14 नवंबर को सुबह 11:30 बजे तक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे उनका वेरीफिकेशन शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. इन स्टूडेंट्स को 15 नवंबर को शाम 5 बजे तक फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा.
इन कोर्स के लिए हो रहे हैं रजिस्ट्रेशनबता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं. जबकि बीए-एलएलबी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें…इंजीनियरिंग की है डिग्री, तो HPSC में इन पदों पर पा सकते हैं नौकरीआज से शुरू हुई SBI Clerk की परीक्षा, सेंटर पर जानें से पहले पढ़ें ये महत्वपूर्ण बातेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Admission, Allahabad Central University, Allahabad universityFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 13:06 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top