Sports

Zaheer Khan on umran malik kuldeep sen indian cricket team mohammed shami bhuvneshawar kumar new zealand | Team India: टीम इंडिया में शमी-भुवनेश्वर की जगह लेंगे ये 2 खूंखार बॉलर? जहीर खान ने भी माना लोहा



Mohammed Shami Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन इनकी जगह लेने के लिए दो युवा गेंदबाज बिल्कुल तैयार हैं, आइए जानते हैं, उनके बारे में. 
टी20 वर्ल्ड कप में रहे फ्लॉप 
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनकी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही चटका पाए. इन दोनों ही खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. शमी को सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुना है. 
ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह 
सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में उमरान मलिक और कुलदीप सेन को शामिल किया है. जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र के दौरान अपनी तेज गति से क्रिकेट विश्व को प्रभावित किया था. 
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 
उमरान मलिक जून में अपने डेब्यू के बाद से भारत के लिए तीन टी20 खेले हैं और वह टी20 तथा वनडे सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम के सदस्य हैं. सेन को टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद वनडे सीरीज में भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 
जहीर खान ने कही ये बात 
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के हवाले से प्राइम वीडियो ने कहा, ‘यह एक रोमांचक सीरीज होगी. मैं इन पिचों पर उमरान मलिक को परफॉर्म करता देखने के लिए बेताब हूं. यह दौरा उनके और कुलदीप सेन के लिए बड़ा अनुभव साबित होगा. न्यूजीलैंड की पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करेंगी और इससे दोनों टीमों के भाग्य में अंतर आएगा.’
Team India को दी ये सलाह 
जहीर खान ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सलाह दी कि पहले टी20 के स्थल वेलिंगटन के लिए अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार कर लें जहां हवा तेज चलती है. उन्होंने कहा कि तेज हवा के विपरीत और उसके साथ गेंदबाजी करना आपकी लय को प्रभावित करता है, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहें. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top