Health

sitting jobs effects on body health long hours work can cause weakness nsmp | ऑफिस हो या घर, घंटों बैठकर काम करने की आदत से पड़ सकते हैं बीमार, जानें कैसे..



Sitting Job Effects: आजकल लोगों की लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल चुकी है. नियमित चीजें न फॉलो करने से व्यक्ति को  बीमारियां का जोखिम उठाना ही पड़ता है. गड़बड़ खानपान और बिगड़ा रहन-सहन सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसी तरह बीमार पड़ने के कई कारण होते हैं. ऑफिस में अक्सर देर तक बैठकर घंटों काम करना लोगों की आदत में शामिल हो गया है. ऑफिस और काम के स्ट्रेस के चक्कर में आप लगातार 8 से 9 घंटे लगातार बैठे रह जाते हैं. इसका असर सीधा आपकी हड्डियों पर पड़ता है. जिससे कई परेशानियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं, लंबे समय तक सिटिंग पोजिशन में काम करने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं…
1. इम्यून सिस्टम ऑफिस जाते ही आप कुर्सी पर बैठ जाते हैं, और फिर जो काम शुरू होता है, उसके चक्कर में आप उठ नहीं पाते. घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने से आपके शरीर की कोशिकाएं कमजोर हो सकती हैं. जिससे आपका इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि काम के बीच में थोड़ा ब्रेक जरूर लें. वहीं सिटिंग जॉब ओवर होने के बाद एक्सरसाइज कर सकते हैं.
2. कमर-पीठ दर्दघर हो या ऑफिस, लंबे समय तक बैठने की वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. कई बार आपने नोटिस किया होगा कि लंबे समय तर एक पोजिशन में बैठे रहने से घुटने और कमर के हिस्सों में दर्द होने लगता है. इसलिए सिटिंग जॉब के दौरान आपको बीच-बीच में उठकर वॉक जरूर करते रहना चाहिए. ध्यान रखें कि आप कुर्सी पर गलत पोस्चर में बैठकर काम बिल्कुल न करें. इस कारण भी कमर और पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है.
3. वजन बढ़ सकता हैलगातार बैठे रहना सेहत की अच्छी आदतों में शुमार नहीं है. एक ही जगह पर बैठे रहने से आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, कई घंटों तक बैठे रहने से बॉडी की कैलोरी बर्न नहीं होती, जिससे धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगता है. वजन बढ़ने के साथ  ही बीमारियां भी घेरने लगती हैं. 
4. याददाश्त कमजोरलंबी सिटिंग जॉब से शरीर को होने वाला सबसे भारी नुकसान है याददाश्त कमजोर होना. इससे आपके दिमाग पर असर पड़ता है. घंटों कुर्सी पर बैठेकर लैपटॉप, कंप्यूटर के सामने काम करने से दिमाग पर जोर पड़ता है. जिससे याददाश्त कमजोर हो सकती है. ऐसे में आप कई जरूरी बात भूल सकते हैं. लंब समय तक बैठे रहने के बाद आप एक्सरसाइज या मेडिटेशन जरूर करें. इससे दिमाग को काफी रिलैक्स फील होगा.  
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

PM Modi launches Rs 1 lakh worth crore research and development scheme for high-risk, high-impact projects
Top StoriesNov 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये के उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं के लिए अनुसंधान और विकास योजना का शुभारंभ किया है

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी स्थिति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
Top StoriesNov 3, 2025

भारत निर्वाचन आयोग नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, विरोध के बावजूद

नई दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के वोटर्स लिस्ट की साफ-सफाई के खिलाफ अदालतों…

Scroll to Top