Health

world pneumonia day 2022 home treatment remedy follow immediately nsmp | World Pneumonia Day 2022: अगर आपको हो गया है निमोनिया तो तुरंत अपना लें ये घरेलू नुस्खे



Pneumonia Tips: आज विश्व निमोनिया दिवस है. निमोनिया डे को मनाने को पीछे का उद्देश्य यह है कि इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है और इससे बचने के उपाय बताना है. निमोनिया होने पर बहुत से लोगों की जान चली जाती है, यह केलव इलाज की सही जानकारी न होने के कारण होता है. ऐसे में आप निमोनिया के शुरुआती लक्षणों से बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
किसी व्यक्ति या बच्चे को निमोनिया होनो पर खांसी, सीने में दर्द, कंपकंपी, तेज बुखार आना आदि मुख्य लक्षण होते हैं. अगर आपके घर में कोई इन समस्याओं से पीड़ित है, तो कुछ घरेलू उपायों को आजमा कर इलाज कर सकते हैं.
1. गुनगुना पानी और नमक- खांसी से छुटाकारा पाने के लिए आप गुनगुना पानी करके उसमें नमक मिलाकर गरारा कर सकते हैं. इससे आपको गले की तकलीफ में बहुत राहत मिलेगी. धीरे-धीरे खांसी भी ठीक हो सकती है. 
2. पुदीने की चाय- निमोनिया में तेज खांसी के लक्षण आम हैं. ऐसे में पुदीने की चाय बहुत असरदार होगी. पुदीने में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो खांसी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. पुदीने की चाय बनाने के लिए आप पानी में पुदीने की पत्तियों को डालकर उबाल लें, फिर जब ये गुनगुना हो जाए, तो इसे छान कर पी लें. चाहें तो आप इसमें शहद या नींबू का रस भी डाल सकते हैं.
3. हल्दी वाली चाय- हल्दी एक बेस्ट एंटीऑक्सीडेंट है. शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर हल्दी का सेवन तुरंत दर्द को खींच लेता है और राहत मिलती है. अगर आपको सीने में दर्द है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी की चाय का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिला दें और इसे उबाल लें. फिर इसे छानकर गुनगुना होने पर इसका सेवन करें. आप चाहें तो हल्दी की चाय में काली मिर्च भी मिला सकते हैं.
4. सूप पिएं- निमोनिया में तेज कंपकपी की समस्या रहती है, इससे बचने के लिए आप पौष्टिक सूप जैसे हरी सब्जियों के सूप का सेवन कर सकते हैं. टमाटर का सूप सबसे बेस्ट है. ये कंपकंपी की समस्या से बचाने में मदद कर सकता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Air India flight from San Francisco makes precautionary landing in Mongolia after midair technical glitch
Top StoriesNov 3, 2025

सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान मंगोलिया में आपातकालीन उतरने के लिए मजबूर हुई, मिड-एयर तकनीकी खराबी के कारण

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की बोइंग 777 विमान ने…

PM Modi launches Rs 1 lakh worth crore research and development scheme for high-risk, high-impact projects
Top StoriesNov 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये के उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं के लिए अनुसंधान और विकास योजना का शुभारंभ किया है

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी स्थिति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

Scroll to Top