Uttar Pradesh

Agra में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 2 घायल



आगरा. यूपी के आगरा में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब फतेहाबाद थाना इलाके में बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई.बताया रहा है कि फिरोजाबाद के रहने वाले 5 युवक एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. थाना फतेहाबाद इलाके में कार बेकाबू हो गई और सीधे एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.  हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए अपनी कार्रवाई में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 11:24 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top