Health

radish side effects in winters never eat radish with these food nsmp | मूली का सीजन है लेकिन इन चीजों के साथ खाया तो पड़ जाएंगे बीमार, जानें वजह



Radish Health Effects: सफेद रंग की मूली जो बाजारों में सिर्फ सर्दियों के मौसम में अधिक दिखती है. मूली सर्दियों में इसलिए खाई जाती है क्योंकि ये पाचन के लिए बेहतरीन होती है. लोग इसे सलाद के रूप में खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा मूली का पराठा भी बहुत फेमस है. मूली में विटामिन-ए, बी, सी, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन जैसे कई खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं. लेकिन इतने सारे गुणों और स्वाद के बावजूद क्या आप जानते हैं कि मूली खाने के कुछ नुकसान भी होते हैं. कई तरह के ऐसे फूड्स और ड्रिंक्स हैं जिसके साथ मूली खाने से आपको बचना चाहिए. मूली के सीजन में इन चीजों के साथ मूली खाने से आप बीमार पड सकते हैं और बिना मतलब डॉक्टर के पास भागना पड़ सकता है. तो आइये जानते हैं वो कौन से फूड्स हैं जिनके साथ मूली नहीं खाई जा सकती है… 
खीरा मूली को अगर आप खीरे के साथ खाते हैं तो ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. अधिकतर लोग खीरा और मूली एक साथ सलाद के रूप में खाते हैं, लेकिन ये गलत तरीका है. दरअसल, खीरे में एसकॉर्बेट होता है, जो विटामिन सी को अवशोषित करने का काम करता है. इसलिए इन दोनों को साथ में नहीं खाना चाहिए.  
दूधदूध पीने के तुरंत मूली या मूली खाने के तुरंत बाद दूध का सेवन बिल्कुल न करें. ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र बुरी तरह बिगड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मूली खाने से शरीर को गरमाहट मिलती है. वहीं इसे खाने के बाद दूध पी लेने से व्यक्ति को सीने में जलन, एसिड रीफलक्स और पेट दर्द भी हो सकता है. इसलिए दोनों के सेवन के बीच कुछ घंटों का फासला जरूर रखें. 
चाय कुछ लोगों की आदत होती है खाने के साथ चाय पीना. जानकारी के लिए बता दें कि ये आदत अपने आप में बुरी है. अब सर्दियां हैं तो थाली में मूली जरूर होगी. ऐसे में मूली खाने के साथ या तुरंत बाद चाय न पिएं. चाय और मूली का मिश्रण बेहत खतरनाक माना जाता है. क्योंकि इससे कब्ज और एसीडिटी की भयंकर समस्या हो सकती है. ठंडे-गर्म का कॉम्बिनेशन सही नहीं है.
संतरा संतरा और मूली एक साथ खाने से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है. ऐसा माना जाता है कि मूली और संतरा एक साथ खाना जहर के समान काम कर सकता है. पेट से जुड़ी दिक्कत वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. 
करेला ध्यान रखें कि कभी भी करेला और मूली साथ में न खाएं. दरअसल, इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व आपस में मिलकर आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. इससे सांस से जुड़ी तकलीफें हो सकती हैं और दिल की सेहत के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top