India exit from T20 World Cup 2022: अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरी भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप-2022 का सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई. इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की- 10 विकेट से. भारत ने जो लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा, उसे विपक्षी टीम ने बिना कोई विकेट खोकर 4 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया. अब इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में तो बदलाव होने तय हैं ही, साथ ही सीनियर चयन समिति और क्रिकेट सलाहकार समिति भी बदल जाएंगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहता है.
दिग्गजों पर गिरेगी गाज
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार से टीम इंडिया से कई दिग्गजों पर गाज गिर सकती है. पूर्व बल्लेबाज चेतन शर्मा के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष पद छोड़ने का अब वक्त आ गया है. यूं तो हाल में सूत्रों ने कहा था कि उनसे सभी खुश हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में हार से उनकी कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है. मुख्य चयनकर्ता चेतन को अपना पद गंवाना ही पड़ेगा.
अगले वर्ल्ड कप पर नजरें
बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी हैं. इसी के चलते बोर्ड नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) नियुक्त करेगा, जिसका असर चेतन शर्मा पर भी पड़ेगा. पूरी चयन समिति में बदलाव होने की संभावनाएं हैं. 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट कर 1983 में सुर्खियां बटोरने वाले चेतन शर्मा के पास 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.
इन फैसलों पर सवाल
चयन समिति के अब कुछ फैसलों पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट के लिए तैयार किया जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाली टीम में उन दोनों को ही शामिल नहीं किया गया. हर्षल पटेल को वर्ल्ड कप के लिए टी20 में प्रमोट तो किया गया लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन, दोनों ही टी20 से बाहर माने जा रहे थे लेकिन अचानक ही उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया. दोनों को प्लेइंग-XI में भी खूब मौके दिए गए. शमी ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और वह इस टूर्नामेंट में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके.
‘बदलाव तो होंगे’
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘कुछ मुश्किल फैसले लिए जाएंगे. इतने खिलाड़ियों की चोट के साथ, पूरी तरह से चयन समिति को दोष देना ठीक नहीं है लेकिन हां, वे सिस्टम का हिस्सा हैं. ऐसे में जवाबदेही बनती है. एक बार नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) आने के बाद बदलाव होंगे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Nalgonda: Revenue minister Ponguleti Srinivas Reddy on Thursday challenged BRS working president K.T. Rama Rao to prove his…