हाइलाइट्सकाशी में इस बार देव दीपावली में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे पर्यटकों की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर नव संचालकों की खूब कमाई हुई वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से देश की विविध सांस्कृतिक विरासत और परंपराएं हाल के वर्षों में निखरकर सामने आयी हैं. भव्य महोत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे परंपरागत त्यौहारों के चलते पर्यटन उद्योग को मानो सुपर डोज मिलने लगा है. हाल ही में काशी में आयोजित देव दीपावली महोत्सव ने वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को गजब का बल प्रदान किया. वाराणसी में बड़े पैमाने पर पर्यटकों के आने से न सिर्फ बड़े होटल कारोबारियों ने लाभ कमाया बल्कि रेहड़ी-पटरी व्यवसायी से लेकर नौका संचालन के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भी बढ़िया कमाई की है. देव दीपावली अब काशी का एक और लक्खा मेले में शुमार हो गयी है.
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ ही इन जिलों की आर्थिक गतिविधियों में पर्यटन उद्योग की भूमिका बढ़ गयी है. कोरोना काल में मंदी की कगार पर पहुंच चुके पर्यटन उद्योग को काशी और अयोध्या में हुए भव्य सांस्कृतिक महोत्सव ने गजब का बूस्टअप किया है. विश्व के कई शक्तिशाली देश जहां अभी भी पर्यटन क्षेत्र में मंदी के शिकार हैं वहीं उत्तर प्रदेश में अध्यात्म, धर्म, संस्कृति पर आधारित आयोजनों के विकसित होने से अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर लौट चुकी है, बल्कि अब अच्छे मुनाफे का दौर भी शुरू हो गया है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस साल काशी की देव दीपावली के पर्व ने करीब कई हज़ार करोड़ का व्यवसाय किया है.
इकोनॉमी को मिला बूस्टर डोजवाराणसी के डीएवी कॉलेज के प्रोफ़ेसर व अर्थशास्त्री डॉ अनूप मिश्र ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास के साथ धरोहरों को संजोकर विरासत को विकसित किया गया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ था. करीब ढाई दशक से काशी में मनाई जा रही देव दीपावली की आभा हाल के वर्षों में दूर तक फ़ैल चुकी है. उन्होंने कहा कि यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है, ऐसे में भारी उद्योगों के साथ ही समृद्ध धरोहर, धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत वाले पर्यटन उद्योग भी विकास को तेज गति देंगे.
करीब एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचेडॉ अनूप मिश्र के अनुसार इस साल लगभग 1 लाख पर्यटक भारत के अलग-अलग हिस्सों से वाराणसी में तीन दिनों तक चले देव दीपावली महोत्सव में शामिल हुए हैं. इसके अलावा लगभग 4 हजार विदेशी पर्यटक भी काशी आए. वहीं काशी और आस पास के क्षेत्रों से भी लगभग एक लाख पर्यटक देव दीपावली देखने पहुंचे. इन सभी के द्वारा यहां खरीदारी, नौका विहार, यातायात, नाश्ते से लेकर भोजन और ठहरने से ही ना सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है, बल्कि हर सेक्टर ने अच्छी कमाई भी की है. उन्होंने बताया कि वाराणसी में लगभग 1500 नाव चालकों ने ही एक लाख रुपये प्रति नौका के हिसाब से कमाई की है, ऐसा अनुमान है. इसके अलावा लगभग 100 बजड़े औसतन 2 लाख प्रति बजड़ा कमाया है. घाट के पास के छोटे दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों ने भी अच्छी खासी कमाई की है. इसके अलावा रेस्टोरेंट, टैक्सी, ई रिक्शा, रिक्शा, साड़ी कारोबारी, धार्मिक समान, प्रसाद, फूल माला, दीपक, बाती, तेल, अगरबत्ती, मिठाई, चाट वाले, दूध लस्सी, अचार, पापड़ एव अन्य सामानों की बिक्री भी खूब हुई है.
गिग इकोनॉमी से हो रहा फायदाप्रोफ़ेसर अनूप ने बताया कि विदेशों में इसे गिग (GIG) इकोनॉमी कहा जाता है, जिसमें किसी ख़ास अवसर पर अपनी सेवा या वस्तु को बेचने वाले लाभ कमाते हैं. ऐसे लोगों की संख्या अपने यहां बहुत ज्यादा है, जो त्योहारों ओर आयोजनों के बल पर अच्छी कमाई करते हैं. यकीनन योगी सरकार की ओर से देव दीपावली या ऐसे अवसरों को बढ़ावा देने से गिग इकोनॉमी वालों को काफी फायदा होता है. देव दीपावली जैसे मौके पर्यटन उद्योग व देश की जीडीपी को बढ़ाने में सहयोग करते हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विदेशों की तरह यहां एडवेंचर एक्टिविटी, क्रिएटिव इकोनॉमी या पर्यटन के नाम पर चकाचौध और बड़ी अट्टालिकए नहीं है. भारत ख़ास तौर पर उत्तर प्रदेश तपस्वियों और त्यागियों और त्यौहारों का प्रदेश है, जो अपनी समृद्ध विरासत व धरोहरों को तराश कर अपनी अर्थव्यवस्थ को गति दे रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 09:58 IST
Source link
Police conducting search operation in Faridabad after recovery of huge cache of explosives
The blast in Delhi occurred hours after the recovery of 2,563 kg of explosives and inflammables from Dahar…

