Pakistan Mystery Girl Reaction: टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस निराश हैं. एडिलेड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से धो दिया. इस हार के साथ टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. भारतीय टीम 9 साल से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
पाकिस्तान की मिस्ट्री गर्ल ने किया रिएक्ट
भारतीय टीम की हार पर पाकिस्तान की ‘मिस्ट्री गर्ल’ नताशा ने रिएक्ट किया है. बता दें कि नताशा कल (बुधवार) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद चर्चा में आईं. वह सिडनी में पाकिस्तान टीम को चीयर करते नजर आई थीं. मैच में कई बार कैमरामैन का फोकस नताशा की ओर गया. वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं. नताशा ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं. वह पाकिस्तानी मूल की हैं और मेलबर्न में रहती हैं.
नताशा ने मैच के बाद के एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि नसीम शाह उनका पसंदीदा गेंदबाज है और जिस तरह से टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली, उससे वह काफी खुश हैं. नताशा ने अब टीम इंडिया की हार पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, Bye Bye India.
इंग्लैंड ने दी करारी शिकस्त
स्टार बल्लेबाजों के बल्ले ऐन मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया.
एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिए 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.
Government’s reform trajectory will continue with even more vigour in coming times: PM Modi
Small businesses can now grow without fear of losing benefits.Higher investment and turnover limits allow MSMEs to expand…

