T20 World Cup 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो इस सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर इंग्लैंड टीम को तहस-नहस भी कर सकता है.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा ये भारतीय खिलाड़ी
ऑफ स्पिन गेंदबाजी के महारथी रविचंद्रन अश्विन दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक हैं, जो सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख देंगे. एडिलेड की पिच पर गेंद स्पिन होने की उम्मीद है, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड टीम के लिए सबसे बड़े काल साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज भी स्पिन गेंदबाजी खेलने में कुछ कमजोर हैं.
स्पिन के सामने कमजोर हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी
आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला साल 2012 में खेला गया था. तब श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए थे और भारत ने इंग्लैंड को 90 रनों से रौंदा था. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड ने जीता है.
भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं क्रिकेट प्रेमी
भारतीय टीम 2013 के बाद से आखिरी दो चरण की बाधा पार नहीं कर सकी है. वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई. रोहित शर्मा ने ये सारे मैच खेले हैं, लेकिन वह कप्तान नहीं थे तो कप्तानी के सबसे अहम दौर पर अतीत का कोई बोझ उनके सीने पर नहीं है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी रविवार को एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं.
(With PTI Inputs)

Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास
Last Updated:September 20, 2025, 17:54 IST Chitrakoot News: चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला का भव्य आयोजन…