गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है. कई तरह की पाबंदियां भी लागू की गयीं हैं. आम लोगों की बात छोड़ दें, सरकारी विभाग ही आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी वजह से गाजियाबाद में मंडी समिति पर जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद ने की है. इसके साथ ही मंडी में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा के अनुसार मंडी समिति को कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने और कूड़ा न जलाने का नोटिस कई बार दिया गया था. इस पर मंडी समिति ने ध्यान नहीं दिया. बुधवार को मंडी में कूड़ा जलता मिला. इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने निरीक्षण किया.
मंडी में मौजूद कई लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंडी में कूड़ा जलाया जा रहा है. इस वजह से आसपास के इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. जिसके बाद मंडी समिति पर यह जुर्माना लगाया गया. प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक अक्तूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है, जिसके तहत कूड़ा जलाने पर पाबंदी है, लेकिन इसके बाद भी शहर में कूड़ा जलाया जा रहा है. वहीं मंडी समिति ने नोटिस मिलने की बात से इंकार किया है.
मंडी समिति के सचिव विश्वेंद्र कुमार के अनुसार जुर्माना लगाने का कोई नोटिस अभी तक नहीं मिला है. इससे पहले भी यूपीपीसीबी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर कूड़ा जलाया जा रहा है तो मंडी में सफाई करने वाले ठेकेदार से जानकारी की जाएगी. उन पर कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Air pollution, Ghaziabad News, Pollution, Pollution AQI LevelFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 09:35 IST
Source link
India lacks policy to cut methane emissions from agriculture and livestock, says UN status report
The report identifies India as a major global hotspot for crop residue burning, a significant contributor to methane…

