Sports

India vs England t20 world cup 2022 semifinal match weather updates adelaide | IND-ENG सेमीफाइनल मैच के दौरान होगी बारिश? एडिलेड में मौसम खूब लेता है करवट



T20 World Cup-2022 Semifinal, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से आज यानी 10 नवंबर को होगी. यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. इतना ही नहीं, एडिलेड में मैच से पहले रात में काफी बारिश हुई है. हालांकि बारिश के कारण मैच अगर रद्द होने तक की नौबत आती है तो भी टीम इंडिया के फैंस को जश्न मनाने का मौका मिल जाएगा.
एडिलेड में सेमीफाइनल
धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. उसने सुपर-12 राउंड में केवल एक मैच हारा और 4 मुकाबले जीते. उसे एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली. वहीं, इंग्लैंड ने ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी. उसने 5 में से 3 मैच जीते और एक हारा. इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
सुबह हुई बारिश
मौसम ने एडिलेड में करवट बदली और रातभर बारिश हुई. इतना ही नहीं, सुबह भी एडिलेड में बारिश हो रही थी. फिलहाल मौसम मेहरबान है और बारिश रुक गई है लेकिन बादल अब भी बने हुए हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक, शाम को जब सेमीफाइनल मैच होगा तो बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, शाम को एडिलेड में बारिश की संभावना 5-10 प्रतिशत है. हालांकि यह भी मानना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में मौसम तेजी से बदल जाता है.
बारिश के कारण रद्द होगा मैच?
अगर यह मैच बारिश और खराब मौसम के कारण गुरुवार को आयोजित नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी शुक्रवार को कराया जाएगा. अगर तब भी मैच पूरा नहीं होता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में फायदा टीम इंडिया का होगा. दरअसल, टीम इंडिया के पॉइंट्स टेबल में अंक भी ज्यादा हैं. भारत ने 4 मैच जीते और उसके 8 अंक रहे. वहीं इंग्लैंड ने 3 मैच जीते और एक रद्द हुआ जिसके चलते उसके लीग तालिका में 7 अंक रहे थे. ऐसे में फाइनल में पहुंचने का मौका टीम इंडिया को मिलेगा जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. (इनपुट : किरण चोपड़ा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top