ICC T20 Rankings Indian Players: भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया. इन प्लेयर्स को आईसीसी टी20 रैंकिंग में इसका फायदा मिला है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
अर्शदीप सिंह ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ICC बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं पायदान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.
टीम के लिए बने बड़े मैच विनर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी की है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में अब तक पांच मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. वह कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.
केएल राहुल को मिला फायदा
भारत के पिछले ग्रुप मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 61 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं. भारतीय उपकप्तान केएल राहुल पांच पायदान चढकर 16वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं.
पहले नंबर पर हैं हसरंगा
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चार पायदान चढकर 23वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी उनसे एक पायदान ऊपर हैं. स्पिनर आर अश्विन पांच पायदान चढकर 13वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शीर्ष दस में पहुंच गए हैं.
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…