Sports

Sania Mirza husband Shoaib Malik dance on live show during pak vs nz match t20 world cup | Shoaib Malik: तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने LIVE शो में लगाए ठुमके, वसीम-वकार ने भी दिखाया अपने डांस का हुनर



Shoaib Malik Viral Video: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मालिक (Shoaib Malik) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मालिक जल्द ही तलाक ले सकते हैं, हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर बात नहीं की है. इन सब के बीच शोएब मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव शो में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. 
शोएब मलिक ने LIVE शो में किया डांस 
 टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद वहां जश्न का माहौल है, ऐसे में पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर एक्सपर्ट्स शामिल शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने टीम की जीत के बाद जमकर डांस किया. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ तो वह स्टूडियो में ही भांगड़ा करते नजर आए. 
pic.twitter.com/vQ3WYq6vDp
— Zak (@Zakr1a) November 9, 2022
वसीम-वकार ने भी मनाया जीत का जश्न 
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस (Waqar Younis), वसीम अकरम (Wasim Akram) और मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) भी दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान की जीत के बाद ये दिग्गज भी डांस करते नजर आए. ये सभी दिग्गज भी बतौर एक्सपर्ट्स इस चैनल से जुड़े हुए हैं. वहीं, शोएब मालिक (Shoaib Malik)  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना सके हैं. 
साल 2010 में शोएब मलिक ने की थी शादी 
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 2010 में हैदराबाद में शोएब मालिक (Shoaib Malik) से शादी की थी. सानिया मिर्जा ने टेनिस जगत में भारत का नाम ऊंचा किया है, वहीं शोएब मालिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब इन दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुईं हैं, खबरों के मुताबिक दोनों का डिवोर्स होने जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Andhra Leaders Condole Demise Of Telangana Poet Ande Sri
Top StoriesNov 10, 2025

आंध्र के नेता तेलंगाना कवि एंडे श्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष यएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलुगु…

Scroll to Top