Entertainment

Nora Fatehi removes shorts to show toned belly in video | Nora Fatehi ने धीरे-धीरे सरकाई निक्कर, Video में दिखाई फ्लैट बेली



नई दिल्ली: ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की डांसिंग डीवा हैं. अपने डांस से वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से भी नोरा चर्चा में बनी रहती हैं. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने स्टाइल से धमाल मचाती रहती हैं. नोरा फतेही का अंदाज लोगों को दिल हारने पर मजबूर कर देता है. एक बार फिर नोरा फतेही ने जलवे बीखेरे हैं और अपनी दिलकश अदा से लोगों पर कहर ढा दिया है. उनका हालिया वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 
नोरा का जिम वीडियो वायरल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. नोरा धीरे-धीरे अपनी शॉर्ट को सरकाती नजर आती हैं. वो ऐसा कर के अपनी टोन्ड बेली दिखा रही हैं. नोरा फतेही अपनी फ्लैट बेली को साइड पोज देकर भी दिखाती हैं. ये वीडियो उन्होंने जिम में बनाया है. वो जिम में वर्कआउट करने के बाद मिरर में सेल्फी स्टाइल में वीडियो बना रही हैं. उन्होंने वीडियो के ऊपर वर्क इन प्रोगरेस और और हॉटनेस का स्टीकर भी लगाया है. 
फैंस बार-बार देख रहे वीडियो
बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) फिटनेस फ्रीक हैं. उनका स्टाइल सबसे जुदा है. वो एक भी दिन जिम मिस नहीं करतीं. अपनी बॉडी को फिट बनाने के लिए नोरा फतेही रोजाना पसीना बहाती हैं. नोरा का वीडियो देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस तो बार-बार वीडियो को देख रहे हैं. 
 

नोरा ‘भुज’ में आई थीं नजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi Instagram) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ गाने से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके बाद नाच ‘मेरी रानी’ और ‘छोड़ देंगे’ लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया है. नोरा अपने धमाकेदार गानो और डांस वीडियो से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. उनकी हाल ही में फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके किरदार और डांस की लोगों ने जमकर सराहना की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे. 
ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ फैंस का खत्म हुआ सालों का इंतजार, आखिरकार वो आ ही गई!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top