IPL 2023 Mini Auction Date: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के बीच आईपीएल (IPL 2023) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली क्रिकेट लीग है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है. ये मिनी ऑक्शन कहां होगा इसकी जानकारी भी सामने आ रही है.
इस तारीख को होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी पीटीआई को दी. इस नीलामी की मेजबानी की दौड़ में तुर्की का शहर इस्तांबुल, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी शामिल थे लेकिन बीसीसीआई ने केरल के तटीय शहर को चुना है.
बीसीसीआई अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘लॉजिस्टिक जरूरतों और तारीखों को देखते हुए कोच्चि सबसे उपयुक्त विकल्प है.’ पिछली नीलामी के उलट इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की कम संख्या में नीलामी होगी. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों पर खर्च करने वाली रकम को 90 से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.
आईपीएल को सबसे बड़ी लीग बनाने की योजना
आईपीएल ने साल 2023-2027 साइकिल के लिए 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे हैं, जिससे वह प्रति मैच के मूल्य के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्ट्स लीग बन गई है. आने वाले आईपीएल में ढाई महीने में 10 टीमों के बीच 94 मैचों का आयोजन करने की योजना है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने हाल ही में कहा कि नए प्लान के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है, जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग नहीं बन सके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Airports witness 7% surge in passenger traffic during November 2025 over same period last year
Among the major airports in the country, Bengaluru’s Kempegowda International Airport continues its steady international growth with 6,42,647…

