Uttar Pradesh

अनोखी पहल: अब जनता रखेगी ग्रेटर नोएडा के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिसाब, जानिए अथॉरिटी का प्लान



रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. यूपी के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में हो रहे विकास कार्यों को समय रहते पूरा कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक अनोखा उपाय निकाला है. दरअसल अब आम जनता को सीधे विकास कार्य को समझने और उसका हिसाब किताब रखने का मौका देने की तैयारी कर ली गई है. ऐसे में सभी तरह के डेवलपमेंट को अपनी आंखों से देख सकते हैं और कुछ गड़बड़ हो तो शिकायत भी कर सकते हैं. क्या है पूरा मामला हम आपको बताते हैं.

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बीते दिनों नए-पुराने सभी तरह के प्रोजेक्ट्स का ब्योरा बोर्ड की साइट पर लिखित में डालने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीईओ ने ग्रेटर नोएडा की सभी मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा भी तय कर दी है. साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं को शुरू कराने का भी तिथि अंकित करने के निर्देश दिए हैं. NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए रितु माहेश्वरी ने बताया कि तय समय सीमा में काम पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. काम शुरू करने और पूरा करने का डिटेल जब बोर्ड पर लग जाएगा, तो लोग भी विकास से जुड़ी जानकारियों को देख पाएंगे. इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी. वहीं, लोग हमसे संपर्क भी कर सकते हैं.

जानिए पहले क्या थे नियम?
इससे पूर्व कोई भी विकास कार्य जब प्रस्तावित होता था, तो उसकी पारदर्शिता के लिए इस तरह के उपाय नहीं थे. इस कारण महीनों तक प्रोजेक्ट्स अटके रहते थे. आम जनता बिल्कुल समझ नहीं पाती थी कि आखिर परियोजना का बजट क्या है, कितने दिनों में परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि प्राधिकरण के अधिकारी कार्य की समीक्षा करते थे, लेकिन आम जनता उस से अंजान रहती थी.

कैसे करें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संपर्क?
रितु माहेश्वरी बताती हैं कि किसी भी ऑफिस डे और समय में लोग हमसे 01202336030, 0120-2336031 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा authority@gnida.in पर मेल भी कर सकते हैं. कोई भी परियोजना लेट लतीफी के कारण अब अटकी हुई नहीं रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 12:59 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

खड़े मसाले, दही-मलाई का मैरिनेशन...सोयाचाप बिरयानी है Foodies की जन्नत, रेसिपी
Uttar PradeshNov 8, 2025

विशेष है यह वंदेभारत, 8 घंटे में प्रयागराज, चित्रकूट समेत 4 धार्मिक स्‍थल और एक ऐतिहासिक शहर, पूरा पैसा वसूल कराएगी

वाराणसी में विशेष वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन आज वाराणसी। सामान्‍य तौर पर एक या दो बड़े शहरों को…

Scroll to Top