Sports

T20 World Cup 2022 Yuzvendra chahal still not played any match in tournament IND vs ENG semifinal 10 Nov | T20 WC में पानी ही पिलाता रह गया ये भारतीय क्रिकेटर, 10 नवंबर को रोहित देंगे मौका?



Yuzvendra Chahal in T20 World Cup-2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. एडिलेड ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच ऐसा भी एक खिलाड़ी है जो टूर्नामेंट में टीम के साथ गया तो है लेकिन खेलने का मौका एक मैच में भी नहीं मिला. पहला ऐसे विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर जरूर कहा जा रहा था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में मौका दिया. हालांकि अब भी एक स्पिनर अपनी बारी का इंतजार ही कर रहा है. 
चहल कर रहे इंतजार
हरियाणा के अटैकिंग लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला. 32 साल के इस खिलाड़ी को मुख्य टीम में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग-XI में जगह मिलने के बजाय वह केवल ड्रेसिंग रूम में ही दिखे. कभी स्टैंड्स में तो कभी पवेलियन में साथी खिलाड़ियों के संग बातचीत करते नजर आए. कभी कुछ खाते-पीते तो कभी साथियों को पानी पिलाते, बस ऐसे ही उनके लिए अभी तक का टूर्नामेंट बीत गया है. 
सेमीफाइनल में खेलेंगे?
यह सवाल जरूर कई लोगों के जेहन में होगा कि क्या चहल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे या फिर इस बार भी उनके हाथ निराशा ही लगेगी. दरअसल, इसकी संभावना कम ही है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में उन्हें जगह देने के बारे में सोचें. इसका कारण है कि अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं और फिर रविचंद्रन अश्विन उनसे ज्यादा अनुभवी हैं. मेलबर्न में अश्विन ने पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. इसी के चलते सेमीफाइनल जैसे अहम मैच को लेकर रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे और ऐसे खिलाड़ी को ही मौका देंगे जो कम से कम मैच खेलकर परिस्थितियों को बेहतर तौर पर समझता हो.
ऐसा है चहल का करियर
चहल के पास सीमित ओवरों में भारत के लिए खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने अभी तक 67 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 118 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 85 विकेट हैं. वह पहले शतरंज खेलते थे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top