T20 World Cup Semifinal, India Playing-XI: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. इस बीच क्रिकेट प्रेमी प्लेइंग-XI को लेकर जरूर कुछ सोच रहे होंगे. खासतौर से नजरें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर हैं कि आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों में से किस खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर जगह देते हैं. इस बीच नेट प्रैक्टिस से कुछ चीजें जरूर साफ हो गई हैं. बता दें कि एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत 10 नवंबर को होनी है.
पंत पर फिर जताएंगे भरोसा?
एडिलेड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऋषभ पंत को ही मौका दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित कम से कम एक मैच तक तो प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव नहीं करेंगे. पंत ने मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सुपर-12 राउंड मैच में इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला. हालांकि वह महज 3 रन बना सके और विकेट के पीछे भी कोई सफलता नहीं मिली. फिर भी अनुभवी फिनिशर दिनेश कार्तिक से वह आगे बने रहेंगे, जो पहले चार मैचों में इलेवन का हिस्सा थे.
कार्तिक ने की प्रैक्टिस
इस बीच दिनेश कार्तिक को मंगलवार (8 नवंबर) को नेट्स पर देर तक बल्लेबाजी करते देखा गया. फिर भी पंत सभी अहम नॉकआउट मैचों के लिए प्लेइंग-XI में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पसंदीदा लग रहे हैं. पंत को तरजीह देने का मतलब है कि हार्दिक पंड्या को फिनिशर की विशेष भूमिका निभानी होगी. पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 राउंड के मैच में 40 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए. पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पंड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर दो विकेट लिए.
सूर्यकुमार पर नजरें
इस बीच प्लेइंग-XI में एक खिलाड़ी की जगह बिलकुल पक्की दिख रही है, वो हैं सूर्यकुमार यादव. सूर्य ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 61 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए. हार्दिक ने भी 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रनों का योगदान दिया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…