Uttar Pradesh

Famous Recipes: इस दिवाली घर में ट्राई करें ये 6 मिठाइयां, फेस्टिवल का मज़ा हो जाएगा दोगुना



Famous Recipes: दिवाली (Diwali) का त्यौहार बिना मिठाइयों (Sweets) के अधूरा सा लगता है. हमारे यहां दिवाली के मौके पर अलग-अलग तरह की मिठाइयों को बनाने का प्रचलन हैं. दिवाली पर सिर्फ पटाखे, सजावट या मौज-मस्ती ही नहीं की जाती, बल्कि यह खाने के शौकीनों का भी त्यौहार है, क्योंकि दिवाली के मौके पर ही कई वैराइटीज के फू़ड आइटम्स उपलब्ध हो पाते हैं. मीठे के शौकीनों के लिए तो ये त्यौहार काफी महत्व रखता है. अगर आप भी मीठा खाने को शौक रखते हैं तो इस दिवाली घर में इन मिठाइयों को ट्राई कर सकते हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top