Sports

Mohammad Kaif On rohit sharma batting India vs England Match T20 World Cup 2022 | IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ विराट-सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा सबसे बड़ा मैच विनर, मोहम्मद कैफ ने बताया चौंकाने वाला नाम



Mohammad Kaif On India vs England Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. भारतीय फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से सेमीफाइनल में काफी उम्मीद रहने वाली है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है की इस बड़े मैच में ये दोनों नहीं बल्कि एक फ्लॉप खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित होने वाला है. 
मोहम्मद कैफ ने दिया चौंकाने वाला बयान 
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस बड़े मैच से पहले कहा है कि सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं. मोहम्मद कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक बड़े मैच का खिलाड़ी है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद है और अगर वह उस सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर करता है तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा. वह जब भी दबाव होता है, तो मैच जिताने वाली पारी खेलता है.’
अगले दो मैच सबसे महत्वपूर्ण
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने आगे कहा, ‘मैं रोहित शर्मा को काफी बेहतरीन प्लेयर मानता हूं लेकिन अब समय आ गया है क्योंकि अगले दो मैच काफी अहम हैं. एक कप्तान के तौर पर अगला मैच रोहित शर्मा के लिए काफी बड़ा है क्योंकि टी20 के कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. मेरे हिसाब से अपनी कप्तानी से उन्होंने एक प्रभाव छोड़ा है. अपनी कप्तानी से वो जिस तरह की वैल्यू लेकर आए हैं वो काफी शानदार है.’
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक का प्रदर्शन 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक 5 मैचों में 17.80 की औसत से केवल 89 रन बनाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैचों में वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में अपनी खोई हुई लय जरूर हासिल करना चाहेंगे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Smart meter row heats up Budgam bypoll; voters lash out over Omar govt's broken power promise
Top StoriesNov 8, 2025

बुदगाम उपचुनाव में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा, मतदाता उमर सरकार के टूटे हुए बिजली वादे के लिए नाराज हुए

श्रीनगर: “स्मार्ट मीटर हटाओ! स्मार्ट मीटर हटाओ! हमारी मांगें पूरी करो!” एक क्रुद्ध महिला ने बुद्धगाम में एक…

Scroll to Top