पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश का जनपद मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. यहां के पीतल के उत्पाद देश विदेशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की एक अच्छी पहल सामने आई है. रेलवे की इस पहल से बाहरी यात्री भी अब मुरादाबाद के पीतल के उत्पाद रेलवे स्टेशन पर खरीद पाएंगे. दूरदराज से आए यात्रियों को अब पीतल के उत्पाद खरीदने के लिए मार्केट में नहीं जाना पड़ेगा.
रेलवे ने एक स्टेशन,एक उत्पाद के तहत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पीतल के उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाया है. जिसमें पीतल के विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे गए हैं. बाहर से आए यात्री भी इन उत्पादों को काफी संख्या में खरीदते है. रेलवे की इस पहल से अब यात्री मुरादाबाद की पहचान पीतल के उत्पाद को आसानी से रेलवे स्टेशन पर खरीद सकेंगे.
पीतल के ये उत्पाद हैं उपलब्धदुकान स्वामी शहाबुद्दीन ने न्यूज 18 लोकल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पीतल की स्टॉल है. जिसपर चूड़ियां, पूजा आर्टिकल, गिफ्ट, उत्पाद सहित आदि चीजें है. ये हम अपने हाथ से बनाते है. यह स्टॉल हम 15 दिन के लिए लगाते है. हम इसे कम से कम पैसों में बेचते है. खुद इन पीतल के उत्पाद को हाथ से बनाते है. रेलवे की तरफ से हमे ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म मिल गया है. जिससे हम इन पीतल के उत्पादों को बेच रहे है. ग्राहकों का भी हमे बहुत अच्छा जवाब मिल रहा है. ग्राहक बढ़ चढ़कर इन उत्पादों को खरीद रहे है. हमारे पीतल के उत्पादों की काफी डिमांड हो रही है.
दूर दराज से आये लोगों को पसंद आता है समानबंगाल, कोलकाता, दिल्ली, इलाहाबाद, लखनऊ सहित आदि जगह से जो लोग आते हैं. वह मुरादाबाद के पीतल के उत्पादों को काफी पसंद करते हैं. ट्रेन से उतरते ही खरीदारी शुरू कर देते हैं. धीरे-धीरे बिक्री भी बढ़ती जा रही है. ग्राहकों का भी अच्छा जवाब मिल रहा है.
रेलवे अन्य स्टेशन पर भी लगाएगा स्टॉलवन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत मुरादाबाद जंक्शन पर पीतल उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है. अब रेलवे इस योजना का विस्तार करेगा. रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर इस तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टेशनों पर वहां के स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद मंडलीय अधिकारी योजना के विस्तार में जुट गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 09:44 IST
Source link
Who will benefit from higher voter turnout in Bihar polls?
“So, higher voter turnout may largely favour NDA, but there is also an undeniable fact that Tejashwi`s promise…

