सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. मंगलवार आठ नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा जिसके कारण इसका सूतक काल भी मान्य होगा. ऐसे में राम नगरी अयोध्या में पहली बार कार्तिक पूर्णिमा पर ग्रहण का साया बन रहा है. ग्रहण के कारण पहली बार भगवान रामलला का पट कार्तिक पूर्णिमा के दिन बंद रहेगा.
आठ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन शाम 5.09 बजे चंद्र ग्रहण लग रहा है जो 6.19 बजे समाप्त होगा. ज्योतिष के मुताबिक चंद्र ग्रहण के नौ घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है. इस लिहाज से राम जन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला के गर्भ गृह सहित अयोध्या के लगभग आठ हजार मठों और मंदिरों के पट बंद रहेंगे.
दर्शन के लिए 1 घंटे का मिलेगा समयअयोध्या कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर सैकड़ों वर्षो के बाद चंद्र ग्रहण का साया पढ़ रहा है और लाखों श्रद्धालु आठ नवंबर की सुबह 4.00 बजे से सरयू नदी में स्नान और मंदिरों में दर्शन पूजन प्रारंभ कर देंगे. अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी सहित अन्य मंदिरों को भी सुबह 5.00 बजे खोल दिया जाएगा. इस दौरान दर्शनार्थियों के दर्शन पूजन का क्रम भी शुरू हो जाएगा, लेकिन राम जन्मभूमि अपने निर्धारित समय पर ही खुलेगा. जिसके कारण महज एक घंटे का ही दर्शनार्थियों को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश हो सकेगा.
सूतक के कारण बंद रहेंगे मन्दिर के कपाटराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए कहा कि ग्रहण का सूतक लगते ही मंदिर बंद हो जाएगा और राम भक्त इस दौरान रामलला का दर्शन नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 8.09 बजे सूतक लग रहा है और शाम के 5.09 बजे ग्रहण प्रारंभ होगा और 6.19 बजे यह ग्रहण मोक्ष प्राप्त होगा. उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री रामलला का स्नान कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Lunar eclipse, Ramlala, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:19 IST
Source link

Tremors felt in Meghalaya as earthquake of 4-magnitude hits Bangladesh
Tremors were felt in Meghalaya after a 4-magnitude earthquake hit Bangladesh on Sunday, officials said.The earthquake happened near…