Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा गिरफ्तार, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिकंजा



हाइलाइट्समनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाला मामलामुख्तार अंसारी का साला आतिफ गिरफ्तारईडी पूछताछ के बाद खोलेगी घोटाले के राजलखनऊ. जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भी गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने तीन अवैध संपत्तियों की जांच की थी. ईडी ने जांच के दौरान पाया कि यह संपत्तियां मुख्तार अंसारी की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम हैं.
यह सारी प्रॉपर्टी उत्तर प्रदेश के महू और गाजीपुर में हैं. इन प्रॉपर्टी पर विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी ने अवैध गोदाम बनाए. विकास कंस्ट्रक्शन की 60 फीसदी हिस्सेदारी अब्बास अंसारी के नाम है. इस कंपनी ने एफसीआई से 15 करोड़ रुपये लेकर गोदाम किराए पर दिए थे. इस मामले में ईडी ने अब्बास अंसारी उसकी मां और दूसरे रिश्तेदारों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए थे.
अब्बास सात दिनों की ईडी हिरासत मेंगौरतलब है कि प्रयागराज की एक अदालत ने 5 नवंबर को मुख्तार के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को सात दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था. जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब अग्रहरि ने बताया था कि अदालत में ईडी की ओर से सीआरपीसी की धारा 167-2 के तहत से प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया कि अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए अंसारी को 14 दिन के लिए ईडी की हिरासत में दिया जाए.
कोर्ट ने लगाई यह शर्तउन्होंने बताया कि हालांकि जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत ने ईडी को अंसारी को सात दिन की हिरासत में रखने की मंजूरी दी और यह शर्त भी लगाई कि अब्बास अंसारी की हिरासत से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी और उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. अग्रहरि ने बताया कि अदालत ने ईडी को पांच नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए अब्बास अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी है. उनके अनुसार अंसारी अपने अधिवक्ता से विधि परामर्श ले सकेगा. उल्लेखनीय है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी से पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी किया गया था और वह 4 नवंबर को ईडी कार्यालय पहुंचा जहां देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: ED, Money Laundering, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सफलता की कहानी: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू किया, अब 12-15 तरह के अचार बनाती…

Scroll to Top