Uttar Pradesh

मिर्जापुर में डेंगू का कहर जारी, मरीजों को बेड मिलना भी मुश्किल, भूले से भी न करें ये काम



रिपोर्ट : मंगला तिवारी
मिर्जापुर. मिर्जापुर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वर्ष डेंगू के इतने नए मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में हैं. मंडलीय अस्पताल में इस समय डेंगू के मरीज के लिए बेड भी मिलना मुश्किल है. एक ओर जहां अस्पताल के डेंगू वॉर्ड में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मरीजों के परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए ब्लड बैंक में इंतजार करना पड़ रहा है.
शुरुआत में तो नए मरीजों की संख्या कम रही. लेकिन अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी. जिले में इस समय अब तक 1600 से ज्यादा डेंगू के संभावित मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है. इस समय सरकारी अस्पताल में करीब 165 से अधिक मरीज भर्ती हैं.
प्लेटलेट्स की किल्लत

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर में पिछले दो महीने में डेंगू के 1600 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं, मंडलीय अस्पताल में अब तक 2105 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया है, जिनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 592 है. जो मरीज प्राइवेट या अन्य जगह जांच कराए हैं, उनकी संख्या इसमें शामिल नहीं है. इलाज के लिए आए लगभग दस प्रतिशत मरीजों को उच्च संस्थानों में रेफर किए गए हैं. 4 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 127 यूनिट प्लेटलेट्स की निर्गत की जा चुकी है. वर्तमान में सिर्फ 6 यूनिट प्लेटलेट्स बचा हुआ है. सीएमएस ने कहा कि इस समय हमें प्लेटलेट्स के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डेंगू वॉर्ड फुल

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए अस्पताल की नई बिल्डिंग में 147 बेड की व्यवस्था की गई है. इससे पहले इमरजेंसी में 18 बेड की व्यवस्था थी. कमोबेश हर समय अस्पताल में बेड फुल चल रहे हैं.
बच्चों को न लाएं अस्पताल

डॉ. अरविंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में कम से कम संख्या में मरीज के पास आएं, क्योंकि ये देखा गया है कि जो मरीज यहां एडमिट हो रहे हैं. उसके दस से बारह दिन बाद उनके तीमारदार भी डेंगू से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होने आ रहे हैं. ऐसे में मरीज के पास भीड़ न लगाएं. खासकर छोटे बच्चों को मरीज के पास न लेकर आएं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dengue fever, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 19:03 IST



Source link

You Missed

Retired Army officer arrested for raping, impregnating minor in Mumbai
Top StoriesNov 10, 2025

मुंबई में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भवती करने के आरोप में सेवानिवृत्त सेना अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक 59 वर्षीय पूर्व सेना अधिकारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिन पर उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश सोना चांदी कीमतें: सोने ने लगाई 1300 की छलांग, चांदी में तूफानी उछाल! 2500 प्रति किलो बढ़ी, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी, शादी-ब्याह के सीजन से पहले सोना चमकने लगा उत्तर प्रदेश…

Govt Proposes Mandatory 'Country Of Origin' Filters For e-Commerce Platforms
Top StoriesNov 10, 2025

सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मों के लिए अनिवार्य ‘देश का मूल स्रोत’ फ़िल्टर प्रस्तावित किया है

नई दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्रस्तावित किया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के लिए अनिवार्य बनाया जाए…

Scroll to Top