हाइलाइट्सनौकर से प्रेम संबंध को लेकर पिता ने बेटी की पिटाई की थी पिटाई से नाराज होकर बेटी ने नौकर संग मिलकर हत्या की साजिश रची मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार डाला. हत्या के बाद पहले 2 दिन तक घर में ही पिता की लाश को छुपाए रखा और फिर सबूत मिटाने के लिए ट्यूबवेल में गड्ढा खोदकर शव गाड़ दिया.घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के राहवती गांव की है.
दरअसल, मृतक सत्यभान की सौतेली बेटी सिमरन घर के नौकर आशीष को अपना दिल दे बैठी. जिसके बाद आशीष और सिमरन की प्रेम कहानी जैसे ही पिता को पता चली तो पिता आग बबूला हो गया. पिता ने अपनी सौतेली बेटी सिमरन की पिटाई कर दी. यही पिटाई सिमरन को नागवार गुजरी और उसने पिता की हत्या की साजिश रच डाली. जिसके बाद प्लानिंग के तहत आशीष और सिमरन ने रात में पिता की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छुपा दिया. लेकिन दो दिन बाद जैसे ही लाश से बदबू आनी शुरू हुई तो ट्रैक्टर पर लादकर शव को ट्यूबवेल में ले जाकर गाड़ दिया. लेकिन गांव वालों को इस पूरे घटना की भनक लग गई.
30 अक्टूबर से ही गायब था मृतक सत्यभान30 मृतक सत्यभान 30 अक्टूबर से ही गायब था, जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद बेटी और उसके प्रेमी की निशानदेही पर सत्यभान का शव का बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, ताकि आरोपियों को सख्त सजा मिल सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut Crime News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 14:47 IST
Source link

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Washington, DC: The Indian Embassy in the US on Saturday (local time) issued an emergency assistance number for…