Uttar Pradesh

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में दिखा उछाल तो चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए आज का भाव



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सोने चांदी के भाव में बहुत बड़ा उछाल आया है. बात करें 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की तो आज इसका भाव 52,115 रुपए है. जबकि यही शुक्रवार को 51,685 रुपए था. यानी सोने के भाव में करीब 430 रूपए का उछाल देखने को मिला है. त्योहार खत्म होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा अंतर यह माना जा रहा है. सोने के भाव में अचानक से 400 रुपए की बढ़ोतरी होना आने वाले एक-दो महीने में और इसके भाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सोना खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव लगातार अब बढ़ता ही जा रहा है.
लखनऊ का चौक बाजार सबसे पुराना सर्राफा बाजार है. यहीं से तय होता है कि सोने चांदी का भाव प्रति दिन क्या होगा. होलसेल का यह मार्केट इन दिनों खरीदारों से भरा हुआ है. चौक सर्राफा एसोसिएशन के कई व्यापारियों ने बताया कि सोने के भाव में पहले से ही देखा जा रहा था कि नवंबर के पहले हफ्ते में यह बढ़ जाएंगे और ठीक वैसा ही हुआ. आने वाले वक्त में 400 रुपए से भी ज्यादा की बढ़ोतरी सोने के भाव में देखी जा सकती है.
चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्डबात चांदी के भाव की करें तो शुक्रवार को चांदी एक किलोग्राम 58,400 रुपए थी. जबकि आज शनिवार (5 Nov 2022) को चांदी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60,000 पहुंच गई है. 24 घंटे के अंदर आए इस अंतर पर नजर डालें तो करीब 1600 रुपये का उछाल चांदी के भाव में आया है. जैसा कि पहले ही लखनऊ के सर्राफा व्यापारी जता रहे थे कि चांदी का भाव 60,000 के ऊपर जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold price in UP, Gold Price Today, Lucknow news, Silver Price Today, UP newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 12:54 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top