Shikhar Dhawan On Virart Kohli: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. दिल्ली के लिए विराट कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले शिखर धवन ने उनके 34वें जन्मदिन उनके लिए बड़ी बात कही है.
धवन ने कही ये बात
शिखर धवन ने शनिवार को ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा, ‘विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. भारत सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मैं टीम की जीत की उम्मीद कर रहा हूं.’
विराट का आत्मविश्वास है मजबूत
शिखर धवन ने आगे बोलते हुए कहा, ‘विराट बहुत मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है, जब आप उससे बात करो तो वह बहुत सकारात्मक रहता है. यह सब निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह से लेते हो. आप अपने बेहतरीन दोस्त हो सकते हो या फिर अपना ही शिकार हो सकते हो, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है.’
पहले काफी मोटे थे विराट
उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही अनुशासित भी है, वह पहले सबकुछ खाता था और काफी मोटा हो गया था लेकिन उसने अपनी इच्छाशक्ति से यह पूरी तरह से बदल दिया. इसके साथ उसके कौशल ने उसे सफलता दिलाई.’
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी
विराट कोहली की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, ‘जब कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता तो आप काफी तनाव से गुजरते हो. आप गहराई में जाते हो और आत्मचिंतन से गुजरते हो. जीवन का हर चरण आपको कुछ ना कुछ सिखाता है और यह मंजिल के बारे में नहीं बल्कि आपकी यात्रा के बारे में होता है. जब एक व्यक्ति इसे महसूस करते हो कि यह यात्रा के बारे में है तो यह और ज्यादा मजेदार हो जाता है.’
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Kishan Reddy Writes to Sonia Gandhi, Urges Telangana Poll Promises Implementation
Hyderabad: Union Minister G Kishan Reddy on Sunday urged senior Congress leader Sonia Gandhi to clarify the party’s…

