Sports

T20 World Cup 2022 India may play semifinal equation how indian team qualify scenario zimbabwe england | Team India: T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का इस टीम से होगा मैच? पहले ही तय हुईं 2 धाकड़ टीमें



T20 World Cup 2022 India Semifinal Race: T20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप स्टेज के बाद 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग होगी. इसके लिए ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सभी ये जानना चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) किस से भिड़ेगी. 
सेमीफाइनल में पहुंची ये 2 टीमें 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के 7-7 अंक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के भी 7 अंक थे, लेकिन रेट-रनरेट में पिछड़ने की वजह से वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. 
इस टीम से हो सकता है भारत का मुकाबला 
इस समय ग्रुप-2 में टीम इंडिया टॉप पर है. भारत ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चार में से 3 मुकाबले जीते हैं और उसके 6 अंक हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा. अगर टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीत जाती है, तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और इस तरह से ग्रुप-2 को टॉप करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जहां सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से हो सकता है. 
सेमीफाइनल 1- न्यूजीलैंड बनाम ग्रुप-2 नंबर 2 टीम (9 नवंबर, सिडनी)सेमीफाइनल 2- ग्रुप-2 टॉपर टीम बनाम इंग्लैंड (10 नवंबर, एडिलेड)  
खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार 
भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था. तब से टीम इंडिया (Team India) इस ट्रॉफी से दूर है, लेकिन इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top