Ravichandran Ashwin On India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. लेकिन इस मैच से पहले ही भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है.
अश्विन ने दिया ये बयान
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘T20 विश्व कप में किसी भी अन्य प्रतियोगिता की तरह, यह इस टी20 विश्व कप में एक जीत का मुकाबला है. हम खेल के लिए तत्पर हैं. जिम्बाब्वे ने शानदार क्रिकेट खेला है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी की तो, हम इसका सम्मान करते हैं. वह आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं.’
आसानी से नहीं पहुंचे हैं यहां तक
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, ‘हम यहां तक आसानी से नहीं पहुंचे हैं. हमने बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कुछ मुश्किल मुकाबले खेले हैं जो आखिर तक गए हैं. मुझे लगता है कि जो लोग मैच देखते हैं और अपनी विशेषज्ञ राय देते हैं, वे अब भी सीख रहे हैं क्योंकि मैच का फैसला मामूली अंतर से होता है.’
मांकडिंग पर कही ये बात
रविचंद्रन अश्विन ने भारत और जिम्बाब्वे के मैच से पहले मांकडिंग पर बोलते हुए कहा, ‘यह आउट होने का एक तरीका है और यह वैध है. इसे लेकर काफी तर्क दिए जाते हैं. जब भी कोई इस तरह आउट होता है तो विरोधाभासी बयान वाले लोग सामने आते हैं.’
(इनपुट: आईएएनएस)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Vijayawada: The 48th session of the Andhra Pradesh Legislative Council witnessed uproar on Thursday, when endowments minister Anam…

