आदित्य कृष्ण/अमेठी. आजादी के 75 दशक बाद भी अमेठी जनपद के इस गांव में लोग समुद्र जैसा खारा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव के बड़े बुजुर्ग और महिलाएं बताती है कि खारे पानी की समस्या कई वर्षों से झूझ रहे हैं.लेकिन समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हो सका है.खारा पानी लोगों में बीमारियां भी उत्पन्न कर रहा है.इसके साथ ही गांव में पानी की उपलब्धता के लिए लगाए गए नल भी लगने के कुछ माह में ही जर्जर हो जाते हैं.
गांव में नल से निकल रहा खारा पानी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. ग्रामीणों की कई शिकायतों के बाद भी जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशानिक अधिकारी भी इस पर चुप्पी साध लेते हैं. दरअसल गौरीगंज नगर पालिका के बन्ना टीकर ग्राम सभा में चार पुरवें जिसमें बन्नाटीकर के साथ जयसिंहपुरवा नन्दा का पुरवा और कुटिया गांव का शामिल हैं. गांव की आबादी करीब 3 हजार लोगों की है.
10 वर्षों से समस्यागांव के निवासी तुलसी राम बताते हैं कि यहां 10 वर्षों से खारे पानी की समस्या लगातार बनी हुई है.हमारे यहां का पानी पूरी तरीके से दूषित है विभागीय अधिकारियों ने कुछ समय पहले जांच भी कराई लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका.गांव की एक महिला दुखेमा देवी ने बताया कि दूषित जल की समस्या की वजह से हम लोग पीने का पानी दूसरे गांव से लाते हैं और यहां का पानी हम सिर्फ नहाने और कपड़े धुलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
जल निगम को भेजी सूचीइस पूरे मामले पर गौरीगंज नगरपालिका के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ गांव में पानी की समस्या है. गांव वालों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए जल निगम विभाग को आकलन सूची बनाकर भेजी गई है जल्द ही इस समस्या को निस्तारित करने के लिए विभाग ने आश्वासन दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 15:24 IST
Source link

Major new study shows extra pounds may not be as harmful as thought
NEWYou can now listen to Fox News articles! A major new study found that carrying a few extra…