Sports

Indian team beat new zealand by 3 goals hardik and harmanpreet singh shines hockey pro league 2022 | Hockey Pro League: भारत 2 गोल से पिछड़ रहा था, फिर की ऐसी वापसी कि कीवी टीम देखती रह गई, 7 गोल दागकर दर्ज की जीत



India vs New Zealand, Hockey Pro League: भारतीय हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7-4 से रौंदा. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत एक समय 1-3 से पिछड़ रहा था लेकिन बाद में उसने आक्रामक हॉकी खेलकर शानदार प्रदर्शन दिखाया. खास बात है कि टीम इंडिया ने 28 अक्टूबर को हुए पहले राउंड के मुकाबले में इसी प्रतिद्वंद्वी को 4-3 से पराजित किया था.
शुरुआती मिनटों में जूझती दिखी टीम इंडिया
भारतीय टीम मुकाबले के पहले 15 मिनट में जूझती नजर आई जिसमें उसने तीन गोल गंवा दिए. फिर ऐसी लय पकड़ी कि कीवी टीम देखती ही रह गई. भारत ने अगले तीन क्वार्टर में दो-दो गोल कर आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया लेकिन भारत के बार-बार हमलों के आगे दबाव में आ गई और फिर अगले तीन क्वार्टर में केवल एक गोल ही कर पाई. 
हरमनप्रीत का कमाल
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मुकाबले के सातवें और 19वें मिनट में दोनों पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. कार्ति सेलवम (17वें और 38वें मिनट) ने भी दो गोल दागे. राज कुमार पाल (31वें मिनट), सुखजीत सिंह (50वें मिनट) और जुगराज सिंह (53वें मिनट) ने भारत के लिए एक-एक गोल किया. न्यूजीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड (दूसरे), सैम लेन (नौंवे), स्मिथ जेक (14वें) और निक वुड्स (54वें) ने गोल किए. भारत को मैच के दौरान 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से तीन गोल में तब्दील हुए.
भारत का आक्रामक खेल
भारतीयों ने आक्रामक हॉकी खेलते हुए 29 बार सर्कल में सेंध लगायी जबकि इसकी तुलना में न्यूजीलैंड की 13 बार ही ऐसा कर पाई. भारत का गेंद पर दबदबा 56 प्रतिशत रहा और विपक्षी टीम के गोल में 12 शॉट लगाये जबकि दौरा करने वाली टीम ऐसा छह बार ही कर सकी. भारत रविवार को दूसरे चरण के मैच में स्पेन से भिड़ेगा. भारत को 30 अक्टूबर को यूरोपीय टीम से 2-3 से हार मिली थी. (Input: PTI)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

कनपुर समाचार : अब रीढ़ की सर्जरी करेंगे रोबोट, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली-मुंबई के चक्कर, कानपुर बनेगा सबसे बड़ा गढ़

कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. एलएलआर अस्पताल कानपुर में…

Trump To Slam 'Globalist' Bodies, Palestinian Recognitions At UN
Top StoriesSep 23, 2025

ट्रंप यूएन में ‘ग्लोबलिस्ट’ संगठनों और पैलेस्टीनी पहचान की निंदा करेंगे

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में “वैश्विक संस्थानों” के खिलाफ हमला करेंगे…

New GST rates take effect, slashing prices of 375 items from daily essentials to cars
Top StoriesSep 23, 2025

नए जीएसटी दरें प्रभावी हुईं, दैनिक आवश्यक वस्तुओं से लेकर कारों तक 375 वस्तुओं की कीमतें कम कर दीं

नई दिल्ली: मंगलवार से नए निम्न जीएसटी दरें लागू हो गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 375 वस्तुओं की कीमतें…

Scroll to Top