Health

uric acid patients include fiber foods in diet for terrible pain in joints nsmp | Uric Acid के बढ़ने से जोड़ों में उठता है भयानक दर्द, डाइट में शामिल करें ये फाइबर फूड



Uric Acid Fiber Food: आजकल अक्सर लोग पैरों में दर्द से परेशान रहते हैं. ज्यादातर महिलाओं को पैरों के चलवे और एड़ी में जलन, दर्द से गुजरना पड़ता है. ये दर्द इतना भयंकर होता है कि चलना, खड़े होना, उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है. पैरों में इस तरह का दर्द और जलन का कारण है शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना. इस समस्या से इन दिनों हमारे देश में अधिकतर लोग परेशान हैं. वहीं सर्दियों के मौसम में यूरिक एसिड की दिक्कत लोगों में बढ़ जाती है. 
यूरिक एसिड हर किसी के शरीर में बनता है, लेकिन किडनी उसे फिल्टर करके यूरीन के जरिए हमारी बॉडी से बाहर निकाल देती है. वहीं जब हमारे शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ जाती है और किडनी उसे बाहर नहीं निकाल पाती है तो ये जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगते हैं. जिसके कारण दर्द, तकलीफ होती है. आगे चलकर ये दिल के दौरे जैसी घातक बीमारी बन जाती है. ऐसे में आइये जानें कि सेहतमंद रखने के लिए डाइट में क्या खाएं जिससे यूरिक एसिड को बढ़ने से रोका जा सके. 
फाइबर युक्त अनाज आपकी डाइट में फाइबर से भर अनाज जरूर होने चाहिए. फाइबर से भरपूर भोजन करने से शरीर में यूरिक एसिड नहीं बनता. साथ ही फाइबर युक्त फूड को खाने से शरीर फिट और फाइन रहता है. ऐसे में 3 अनाज के बारे में जानिए जिनके सेवन से आपको युरिक एसिड की समस्या नहीं होगी. 
ज्वार की रोटी जिन लोगों को अक्सर पैरों में भयनक दर्द की शिकायत रहती है, उन्हें सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए. अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़े होने की समस्या होती है तो आपको भोजन का खास ख्याल रखना होगा. ऐसे मरीज को डाइट में ज्वार की रोटी शामिल करना चाहिए. ज्वार में प्रोटीन, हेल्दी फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्स होते हैं. साथ ही ज्वार का आटा यूरिक एसिड के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए इसके मरीजों को ज्वार का आटा खाना चाहिए. फाइबर से भरपूर ज्वार के आटे में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. 
चावल खाएंचावल खाने से बॉडी में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी की कमी नहीं होती है. साथ ही ये एक ऐसा अनाज है जिसमें प्यूरीन बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में जो लोग हाई यूरिक एसिड का शिकार हैं उन्हें चावल जरूर खाना चाहिए. फाइबर से भरपूर चावल पाचन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाता है. 
मूंग दालमूंग दाल के सेवन से शरीर बहुत मजबूत होता है. कहते हैं अगर कोई मरीज किसी बीमारी से कमजोर हो गया हो तो उसे मूंग दाल खाने में देनी चाहिए. इससे तुरंत ताकत मिलती है. साथ ही मूंग दाल में प्यूरीन ज्यादा मात्रा में होता है, लेकिन ये यूरिक एसिड को नहीं बढ़ाती है. इसलिए यूरिक एसिड से ग्रसित लोग अपनी डाइट में मूंग की दाल का सेवन करें. इस दाल में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होती है. साथ ही ये पेट के लिए भी बेहद असरदार है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top