Virat Kohli: अपने समय में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं. शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली के रिकॉर्ड को ‘गजब‘ बताया है. कोहली अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.
कोहली का मुरीद हो गया ऑस्ट्रेलिया का ये खूंखार क्रिकेटर
शेन वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में 80 से ऊपर की औसत से एक हजार से अधिक रन. कमाल के आंकड़े हैं.’ शेन वॉटसन ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट काफी जोखिम भरा होता है. बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उसने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिए इतने मैच जीते हैं.’
रिकॉर्ड्स को बताया बेहद गजब
शेन वॉटसन ने कहा, ‘विराट कोहली गजब हैं और उसके आंकड़े और भी गजब हैं. इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है.’ कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 220 रन बना लिए हैं. जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे, लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में 1065 रन बनाए हैं.
(With Agency Inputs)
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

