Uttar Pradesh

sarkari naukri exam 2021 UPHESC assistant professor recruitment exam missed 5000 candidates due to admit card



नई दिल्ली. UPHESC Exam : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग (UPHESC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई. लेकिन प्रवेश पत्र जारी न होने के चलते करीब पांच हजार उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सके. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 34824 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पहली पाली में 16462 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 16576 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. बाद में 1786 अभ्यर्थियों का अलग से प्रवेश पत्र जारी होने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पहले दिन दो पालियों में हुई. पहली पाली की परीक्षा में बीएड, रसायन विज्ञान, कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि सांख्यिकी, एनिमल हसबैंड्री, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा के पेपर हुए, दूसरी पाली में कॉमर्स, कृषि रसायन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि वनस्पति, ज्योग्राफी, संस्कृत, महिला अध्ययन, एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा हुई.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी न होने के कारण शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग कार्यालय के सामने हंगामा किया था. हंगामे की वजह लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र न जारी होना था. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
आयोग ने दिया था त्रुटि ठीक करने का मौका
उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने किसी दूसरे रजिस्ट्रेशन नंबर पर फीस जमा कर दी थी. आयोग ने त्रुटि संशोधन के लिए पूर्व में एक सप्ताह का समय दिया था. लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फार्म अपडेट किए थे. जिन्होंने आवेदन अपडेट नहीं किए, उनके प्रवेशपत्र जारी नहीं हो सके. अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद भी उनका एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया.
ये भी पढ़ें
Career Guidance: वीडियो एडिटिंग में दिलचस्पी है तो इसी में बनाएं करियर, जानिए सैलरी पैकेज
Sarkari Naukri: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए जल्द करें अप्लाई, 97,000 तक मिलेगी सैलरीपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top