Pakistan vs South Africa ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-2 में अभी सेमीफाइनल के लिए 2 टीमें तय नहीं हुई हैं. पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने 4 में से 2 में जीत हासिल की है. वहीं, भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने एक बड़ा ट्वीट कर तहलका मचा दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया ये ट्वीट
पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम चमत्कारिक तरीके से टीम इंडिया को हरा देती है तो वे जिम्बाब्वे के ही किसी युवक से शादी कर लेंगी. अब उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
arry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next ma
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया. इससे पाकिस्तान टीम के मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा. वहीं, भारत का आखिरी मैच जिम्बाब्वे से होगा. अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे से मैच हार जाती है, तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा खुल सकता है. इसके लिए उसे दूसरी टीमों के रेट-रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा.
एक-एक बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

