अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. धार्मिक नगरी वाराणसी में भव्य देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं. देव दिवाली पर यहां के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पर्यटकों का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा. देव दीवाली के पूर्व संध्या से ही एयरपोर्ट पर डमरू की डम-डम की आवाज के बीच यहां आने वाले पर्यटकों को टीका लगातार आरती उतारी जाएगी. इसके अलावा एयरपोर्ट भवन को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट पर आकर्षण रंगोली भी बनाई जाएगी जो काशी और भगवान शंकर की थीम से जुड़ी होगी.
एयरपोर्ट के अलावा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन को भी पर्यटकों के स्वागत के लिए आकर्षण ढंग से सजाया जाएगा. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के सभी सरकारी भवनों को देव दीपावली पर आकर्षण ढंग से सजाया जाएगा. इसके अलावा, मुख्य मार्गों पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे भी रंग-बिरंगे लाइट से जगमग होंगे.
एयरपोर्ट और स्टेशन पर बनेंगे सेल्फी पॉइंटइन सब के अलावा पर्यटकों का सफर यादगार हो, इसके लिए एयरपोर्ट और स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे. अधिकारियों की मानें तो सेल्फी पॉइंट के जरिए पर्यटक और अन्य लोग इस यादगार पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सकेंगे.
सुरक्षा के खास इंतजामदेव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर सीढ़ियों से लेकर इसकी लहरों तक पैनी नजर रखेंगी. तो वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी के कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घाटों पर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banaras news, Up news in hindi, Varanasi Airport, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 20:05 IST
Source link
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

