Uttar Pradesh

OMG: गाय को गाय कहने पर जुर्माना! खास चारा खाने वाली इन गायों के लिए स्पा भी, देखी है ऐसी गौशाला?



रिपोर्ट – अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. क्या आपने कभी गायों को ब्यूटी पार्लर की तरह मसाज और स्पा लेते हुए देखा है? अगर नहीं तो News18 Local पर हम आपको एक अनोखी गौशाला दिखाने जा रहे हैं जहां गायों को यह सुविधा मिलती है. साथ ही सुबह और शाम गायों के टहलने के लिए अलग-अलग पार्क भी हैं. इतना ही नहीं ये गायें साधारण चारा नहीं बल्कि जड़ी बूटियां मिला दलिया और हरे पत्तों का चारा खाती हैं. और यह भी कि इस गौशाला में आपने इन्हें गाय या जानवर कह दिया तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है.
इस गौशाला की खासियतें और भी हैं. यहां गायें दिनभर भजन भी सुनती हैं. गायों को गर्मी न लगे इसलिए पंखे भी लगे हुए हैं. हर एक गाय का एक नाम है. और ये कोई साधारण गायें नहीं बल्कि ‘गिर’ गायें हैं, जिनकी हिंदू धर्म में पूजा की जाती है. लखनऊ के पहाड़ नगर टिकरिया गांव में विनोद कृपा गौशाला के मालिक ने यहां अपने माता पिता और बहन की मूर्तियां लगाकर एक पूजाघर भी बनाया है.
2015 में बनी इस गौशाला के मालिक विशाल द्विवेदी हैं, जिन्हें बचपन से ही गायें पालने का शौक रहा. जब उनके पिता कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि दो गाय से क्या होता है, सौ हों तो अच्छा रहे. यही बात विशाल के दिल को छू गई और अब इनके पास 200 से ज्यादा गिर गायें हैं. इन्होंने इसी गौशाला के परिसर में पिता कृपाशंकर, मां बाला और बहन मीनाक्षी की मूर्ति भी लगाई है.
खास दूध की सप्लाई और रोज़गार के अवसर

दो एकड़ में बनी इस गौशाला में 90 बड़ी और 110 छोटी गायें हैं. इनकी सेवा के लिए 15 सेवक हैं, जो चारा डालने से लेकर गौशाला की साफ सफाई करते हैं. विशाल ने बातचीत में बताया कि वह पेशे से वकील हैं लेकिन अपना ज्यादातर वक्त गौशाला में देते हैं. लोगों की मांग पर गिर गाय का पौष्टिक दूध भी सप्लाई करते हैं. दूध में औषधीय गुण हों, इसके लिए गायों को शतावर, हल्दी, सौंठ और मकोय जैसी जड़ी बूटियां चारे में मिलाकर खिलाई जाती हैं.
इसके अलावा यहां गांव की 20 महिलाओं को रोज़गार देने की भी योजना है. महिलाएं यहां गोमूत्र और गोबर से पूजन सामग्री तैयार करेंगी, जो शुद्धता के दावे के साथ लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा यहां प्राकृतिक खाद भी तैयार की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gaushala, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 08:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

Jhansi News : सुर्खियों में झांसी का ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पूरे जिले में टॉप कर मचाया तहलका, जानें ऐसा क्या किया?

Last Updated:November 08, 2025, 23:31 ISTJhansi news in hindi : ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं…

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Scroll to Top