T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टीम इंडिया ने एडिलेड में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक खेले गए 4 मैचों में ये टीम इंडिया की तीसरी जीत है. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिए और टीम के कई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की.
टक्कर का रहा भारत-बांग्लादेश मैच
टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘मैं एक ही समय में शांत और नर्वस था. एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम शांत रहें और अपनी योजनाओं पर अमल करें. उनके हाथ में 10 विकेट होने के कारण यह मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया.’
अर्शदीप ने बुमराह की कमी को किया पूरा
अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए. रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह के लिए कहा, ‘अर्शदीप सिंह जब सीन में आए, तो हमने उनसे हमारे लिए ऐसा करने को कहा. बुमराह के नहीं होने के कारण, किसी को यह हमारे लिए करना होगा, और जिम्मेदारी लेनी होगी, ऐसे युवा के लिए आना और करना आसान नहीं है. लेकिन हमने उसे इसके लिए तैयार किया. पिछले 9 महीनों से वह ऐसा कर रहे हैं. शमी और उनके बीच एक विकल्प था लेकिन हमने किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया जिसने पहले हमारे लिए काम किया था.
विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर कहा, ‘ हमें कभी कोई संदेह नहीं था और जिस तरह से वह इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी कर रहा है वह जबरदस्त है और वह वास्तव में हमारे लिए कर रहा है.’
केएल राहुल ने फॉर्म में की वापसी
रोहित शर्मा ने कहा, ‘केएल राहुल ने आज जिस तरह से खेला वह भी पसंद आया. हम जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है, अगर वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है, वह टीम को एक अलग स्थिति में रखता है. हमारी फील्डिंग शानदार थी, हमने जो कैच लिए उनमें से कुछ देखने लायक थे. यह एक उच्च दबाव वाला खेल है, उन कैच को लेने से हमारे खिलाड़ियों की क्षमता का पता चलता है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में कभी कोई संदेह नहीं था.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

