रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. अयोध्या की दीपावली के बाद अब काशी में और भव्य तरीके से देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाएगी. पहली बार बाबा विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham)की दीवारों पर इस बार लेजर शो का आयोजन होगा, जिसमें बाबा शिव की थीम पर लेजर के जरिए उनकी कथा सुनाई जाएगी. इसके अलावा वाराणसी के अर्धचंद्राकार घाटों के दोनों तरफ लाखों दीपों की रौशनी जगमगाएगी. योगी सरकार ने इस बार 10 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा है.
वहीं, कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के घाटों पर 8 लाख दीप जलेंगे. इसके अलावा 2 लाख दीप गंगा पार भी जलाए जाएंगे. इसके साथ वाराणसी के अस्सी, दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, पंचगंगा और राजघाट पर मां गंगा की महाआरती भी होगी. इन सब के अलावा विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे. दीप उत्सव के इस कार्यक्रम से पहले 7 नवम्बर की सुबह घाटों पर सफाई का महा अभियान भी चलेगा.
विश्वनाथ धाम की दीवारें सुनाएगी शिव की महिमाविश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पहली बार अयोध्या की तर्ज पर लेजर शो का आयोजन विश्वनाथ धाम की दीवारों पर होगा. बाबा धाम की दीवारें न सिर्फ रंग बिरंगे लेजर लाइट्स से जगमग होंगी बल्कि देव दिवाली देखने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा भी सुनाएगी.15 मिनट के अंतराल पर यहां दो लेजर शो होंगे, जो पूरी देव दीपावली में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.
महाआरती के होंगे दीदारउधर दशाश्वमेध और राजेन्द्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की भव्य महाआरती भी इस आयोजन में चार चांद लगाएगी. महाआरती में बटुकों की रिद्धि सिद्धि भी मौजूद होंगी. इसके अलावा आकर्षण ढंग से फूलों से पूरे घाट को सजाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Temple, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:48 IST
Source link

Punjab rebuilds: NGOs, NRIs, and celebrities lead massive flood relief drive
CHANDIGARH: Flood-ravaged Punjab is steadily getting back on its feet, thanks to the tireless efforts of individuals and…