India vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बांग्लादेश (Bangladesh) को भारत के खिलाफ एक करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में 5 रन से हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें छोटे फॉर्मेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली. वहीं टीम के अहम गेंदबाज की ओर से विकेट ना हासिल करने पर भी बड़ा बयान दिया.
शाकिब अल हसन का बड़ा बयान
इस मैच से पहले बेंगलुरु में 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी. बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस नियम से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. शाकिब ने मैच के बाद कहा, ‘हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है. हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए.’
इस वजह से मिली टीम को हार
बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना. उन्होंने कहा, ‘यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था. मैं 9 ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था. भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था. हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है.’
भारत के टॉप-4 बेहद खतरनाक
शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया के टॉप फोर पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं. हमारी योजना शुरू की चार विकेट हासिल करने की थी इसलिए हमने तस्कीन अहमद को भेजा. दुर्भाग्य से उसने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती था. हालांकि हम इस वर्ल्ड कप कप में काफी रिलैक्स हैं. हमें अभी एक और मैच खेलना है और हमारा ध्यान उस पर ही है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
High Court Orders Demolition of Encroachments at School Ground
Hyderabad:A two judge panel of the Telangana High Court comprising Chief Justice Aparesh Kumar Singh and Justice G.M.…

